उदयपुर। भारत सरकार द्वारा बजट में सर्राफा व्यवसाय पर एक्साईज ड्यूटी लगाने के विरोध में त्रिदिवसीय राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत उदयपुर के सर्राफा व्यवसायियों एवं स्वर्णकार ने बुधवार को तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया। बंद 4 मार्च तक रहेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि तत्कालीन बजट मे केन्द्रीय सरकार द्वारा सोने एवं रत्नजड़ित आभूषणो पर एक्साईज ड्यूटी लगाई गई है, जो कतई तर्क संगत नही हैं एवं जिससे सर्राफा व्यवसाय मे अनेक जटिलतायें आयेगी एवं व्यवसाय की गति अवरूद्ध होगी।
महामंत्री विनोद लोढ़ा व जयंत नैनावटी ने बताया कि 2 मार्च को शीतलनाथ मंदिर में हुई सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में निर्णयानुसार केन्द्र सरकार की एक्साईज ड्यूटी के विरोध में देश भर में राष्ट्रव्यापी सर्राफा व्यवसाय बन्द के साथ उदयपुर के सम्पूर्ण व्यवसायी एवं कारीगर त्रिदिवसीय व्यवसाय बन्द रख विरोध दर्ज कराएंगे एवं इस काले कानून को निरस्त करने हेतु संघर्ष कायम रखेंगे।