इस्मत चुगतई और डॉ. राही मासूम रज़ा की कथा
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार शाम हैदराबाद के रंगकर्मियों द्वारा प्रसिद्ध उपन्यासकार इस्मत चुगताई और डॉ. राही मासूम रज़ा की कहानियों पर आधारित ‘इस्मत एक औरत’ का मंचन होगा। प्रस्तुति में तीन कथाएँ उदयपुर के रंग दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़ान ने बताया कि नाट्य आंदोलन को बढ़ावा देने तथा रंगकर्मियों को नाट्य प्रदर्शन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के ध्येय से आयोजित मासिक नाट्य संध्या में हर माह के पहले रविवार को नाट्य मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रंगशाला में 6 मार्च की शाम शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में प्रसिद्ध उपन्यासकार इस्मत चुगताई तथा डॉ. राही मासूम रज़ा की कहानियों पर आधारित ‘इस्मत एक औरत’ में औरत के विभिन्न रूपों को दर्शाया जायेगा। प्रस्तुति में दर्शकों के लिये प्रवेश निशुल्क होगा।