उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं प्रवासी अग्रवाल समाज समिति, उदयपुर के सयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रातः 9 से 3 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं रक्तदान शिविर अग्रवाल धर्मशाला सेक्टर 11 हिरण मगरी में लगाया गया।
पीएमसीएच के डॉ. एसएस गुप्ता ने बताया कि शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन डॉ जगदीश विश्नोई, अस्थि रोग सर्जन डॉ सालेह मोहम्मद कागजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज बक्षी, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ जेसी शर्मा, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. मनीष त्यागी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि भाटिया, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. कल्पेश पूर्बिया एवं दन्त रोग विशेषज्ञों की टीम ने 418 मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया। अग्रवाल समाज के 35 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मरीजों की ईसीजी के साथ साथ हीमोग्लोबिन, थाइराइड, पेपस्मीयर, स्पारोमैट्री, यूरिक एसिड एवं शुगर की जांच कर निशुल्क दवाईयां दी। इस अवसर पर प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के मुख्य संयोजक अनिल अग्रवाल,अध्यक्ष श्याम सुन्दर गोयल एवं सचिव रवीन्द्र अग्रवाल ने भी सेवाएं दी।