31 छात्र -छात्राओं ने उत्साह के साथ किया रक्त दान
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के 31 छात्र छात्राओें की ओर से महाविद्यालय परिसर में लोक मित्र ब्लड बैंक की ओर से लगाये शिविर में बडे़ की उत्साह के साथ रक्त दान किया तथा 60 छात्रों ने अपना रक्त परीक्षण करा भविष्य में रक्तदान करने की शपथ ली।
शिविर में छात्राओं ने भी बड़े ही उत्साह के साथ रक्त दान किया। समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि रक्त दान शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. आर.पी. किनेरा, डॉ. महेन्द्र श्रीमाली ने किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय मे हर वर्ष रक्त दान शिविर लगाया जाता है। उद्बोधन में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। रक्तदान के कोई साइर्ड इफेक्ट भी नहीं है। रक्त दान से स्वस्छ रक्त निरंतर बनता रहता है। लोक मित्र ब्लड बैंक के डॉ. आर.पी. किनेरा, डॉ. महेन्द्र श्रीमाली, डॉ. अमीता पुजारी, रजेश कुमार पुजारी, राकेश मेघवाल ने अपनी सेवाएं दी। समारोह में डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. सीता गुर्जर, डॉ. अवनीश नागर, कृष्णकांत नाहर, कुंजबाला शर्मा उपस्थित थे। छात्राओं द्वारा समारोह में अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।