दुबई भाग जाने की चर्चा, घर पर लटके है ताले
उदयपुर। सिंडिकेट बैंक में एक हजार करोड़ रूपए का घोटाला करने में प्रमुख रूप से सामने आए सीए भरत बंब के परिवार के साथ दुबई भागने की संभावजना जताई जा रही है। इसके खिलाफ सीबीआई ने महाघोटाले का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हो गया वहीं उदयपुर में इस बैंक के अधिकारी किसी भी मामले की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
बंब ने ही जयपुर में और उदयपुर के भुपालपूरा थाने में जयपुर निवासी व्यापारी शंकर खण्डेलवाल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इधर जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि भरत बंब और शंकर खण्डेलवाल ने ही अधिकारियों की मिलीभगत कर बैंक में फर्जी एफडी और एलआईसी के माध्यम से और सेविंग अकाउंट होल्डरों के खातों से करोड़ों रूपए का लोन उठाया था। जैसे ही बैंक के एक हजार करोड़ के गबन का पर्दाफाश हुआ तो हडक़ंप मच गया और भरत बंब अपने परिवार के साथ गायब हो गया।
स्थानीय भूपालपुरा पुलिस को भी उसकी तलाश है। इसके बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। जानकारी के अनुसार भुपालपूरा पुलिस भी भरत बंब से उसके द्वारा दर्ज करवाए गए अपहरण के मामले में बयान लेना चाह रही है। कई बार नोटिस देने के बाद भी भरत बंब नहीं आया है और ना ही उसका फोन चालू है। घर पर ताला लटका है। करोड़ों रूपए के गबन के इस आरोपी के दुबई भागने की आशंका जताई जा रही है। यह आरोपी पूर्व में भी कई बार विदेश यात्रा कर चुका है।
एजीएम सहित नौ के खिलाफ मामला : दिल्ली मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद सीबीआई ने जयपुर के महाप्रबंधक सतीश कुमार गोयल, उपमहाप्रबंधक एमआई रोड़ ब्रांच संजीव कुमार, मुख्य महाप्रबंधक देशराज मीणा, मुख्य प्रबंधक मालवीय नगर ब्रांच आदर्श मानचंदा के साथ-साथ उदयपुर के सहायक महाप्रबंधक अवधेश तिवारी को आरोपी बनाया है। उदयपुर के सीए भरत बंब, व्यवसायी पीयूष जैन और विनीत जैन के साथ जयपुर के व्यवसायी शंकर खण्डेलवाल को भी आरोप बनाया है।