उदयपुर। भारत सरकार द्वारा तत्कालीन बजट में एक्साईज ड्यूटी लगाने के विरोध में अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी, स्वर्णकार बन्धु, बंगाली कारीगर एवं मराठाओं ने अपना व्यापार ग्यारहवें दिन भी बंद रखा। शनिवार को सुबह वाहन रैली निकालकर देहलीगेट पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि केन्द्रीय सरकार के एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ देश भर में सर्राफा व्यवसायियों ने व्यवसाय बन्द कर रखा है जिसके अन्तर्गत आज ग्यारहवें दिन भी अनिश्चितकालीन बन्द के अन्तर्गत उदयपुर की सभी सर्राफा दुकानें पूर्णतया बन्द रही। महामंत्री विनोद लोढा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि व्यापारियों के विशेष आग्रह पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट धरनास्थल पर पहुंचे और समस्याा को राज्यव व केन्द्रा तक पहुंचाने का आश्वािसन दिया। होलसेल गोल्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तातेड़ ने बताया कि 12 मार्च को व्यापारियों द्वारा वाहन रैली निकाली जायेगी एवं देहलीगेट पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।