एमपीयूएटी में नये कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने कार्यभार संभाला
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त में मंत्रोचार की ध्वनि एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष अपना कार्यभार ग्रहण किया।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के पूर्व आचार्य प्रो. उमाशंकर शर्मा को तीन वर्षों के लिये एमपीयूएटी का कुलपति नियुक्त किया गया है। अभी तक एमपीयूएटी कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार प्रो. पीके दशोरा के पास था। प्रो. शर्मा ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेवाड़ के छोटी जोत के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय में अध्यापन, अनुसंधान व प्रसार शिक्षा के समन्वय से नवीन शोध किसानों के खेतों तक शीघ्रातिशीघ्र पहुँचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में अनेक पद खाली पड़े हैं जिन्हें शीघ्र भरने का प्रयास करेंगे। पेंशनर्स की समस्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पेंशनर्स की समस्या से भली-भांति परिचित हैं एवं इस दिशा में प्रयासरत हैं।