पहली बार स्कूटर रेंज में एलएक्स और वीएक्स
उदयपुर। हीरो मोटोकॉर्प ने शहर के अधिकृत विक्रेता वीएसएस हीरो पर शुक्रवार को नया स्कूटर डुएट लांच किया। इस अवसर पर दो गाडिय़ों की डिलीवरी दी गई।
कंपनी के अधिकारी विक्रांत सिंह, वीएसएस हीरो के निदेशक सतपाल सिंह, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर दिलीप तलरेजा, मोहम्मद साहिब मौजूद थे। निदेशक सतपालसिंह ने बताया कि नए डुएट की कीमत 48 हजार 900 रुपए है। कंपनी ने इस में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, मोबाइल चार्ज पाइंट, बूट लाइट, मल्टीफंक्शनल लॉकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। इसका माइलेज 63.8 किमी प्रति लीटर आया है। यह छह रंगों में उपलब्ध है।