उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल में आज सेवन इफेक्टिव थिकिंग पैटर्न पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यषाला मं डॉ. अरविन्दर सिंह ने सेवन इफेक्टिव थिकिंग पैटर्न विषय पर लेक्चर दिया।
कार्यशाला में डॉ. सिंह ने कहा कि आप अपनी सोच का विस्तार किन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर सकतें है। प्रबन्धकीय गुणों के साथ-साथ अपनी सोच का सामान्जस्य बैठाते हुए कैसे अपनी दैनिक कार्यप्रणाली को सुगम बना सकतें है। उन्होने मुख्यतया मैटाकोगनेटिव थिकिंग, ऑब्जेटिव थिकिंग, कन्स्ट्रेक्टिव थिकिंग, क्रिटिकल थिकिंग, इमोटिव थिकिंग, क्रियेटिव थिकिंग एवं रेडियेन्ट थिकिंग पर व्याख्यान दिया। इस अबसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्वरविद्यालय के वाइस चॉसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, डॉ. एसएस गुप्ता, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक डॉ. केसी व्यास, डॉ. आरके सिंह सहित सभी विभागों के विभागाध्यक एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।