दो गिरफ्तार, हजारों लीटर ऑयल बरामद
उदयपुर। ब्रांडेड वस्तु ओं की तर्ज पर नकली माल बनाकर बाजार में असल के रूप में बेच रहे कारोबार की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धरपकड़ में आज स्पेाशल टीम एवं हिरणमगरी थानाधिकारी ने कलड़वास इंडस्ट्री यल एरिया में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल बरामद किया। फैक्ट्रीर संचालक फरार है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्री प्रसाद गोयल ने बताया कि ब्रांडेड इंजन ऑयल के नकली लेबल एवं पैकिंग कर नकली ऑयल बनाने की जानकारी मिली। इस पर बोगस ग्राहक बनाकर सूचना का सत्यागपन किया गया। सत्याापित होने पर एएसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित के नेतृत्व मे टीम बनाकर उक्त फैक्ट्री पर छापा मारकर तलाशी ली गई। उपयोग मे लिए गए खराब इंजिन ऑयल को प्रोसेस कर कुछ केमिकल मिला कर फ्रेश कलर का बना नकली डिब्बों मे भरकर ब्राण्डेड कम्पनीयों जैसे केस्ट्रोल, हीरो 4टी प्लस, सर्वो आदि के लेबल व नकली पैकिंग कर बाजार मे भेजना पाया गया। कार्रवाई में दो-दो हजार लीटर के कुल 6 के बड़े कन्टेनर, 1500-1500 लीटर की प्लास्टिक की तीन टंकियां, ऑयल हीटिंग प्लाण्ट, फिलिंग व पैकिंग प्लान्ट जो इलेक्ट्रीफाइड हो ऑटोमेटिक है। एक छोटा फिलिंग प्लान्ट, एक लेवलिंग प्रोसेसर, सात सौ सर्वो केस्ट्रोल, हिरो 4टी प्लस के 900 एमएल के नकली खाली डिब्बे जब्तं किए गए। कम्पनीयों के नकली लेबल के बीस रोल, दो-दो सौ लीटर के नकली भरे हुए 28 व खाली ड्रम अन्य खाली 82 ड्रम, नकली रबर की सीलें, हजारों नकली ढक्कन व मिलावट व अन्य सहायक सामग्री भी जब्तय की गई। अवैध कारोबार का संचालक व मालिक प्रशिश जैन निवासी सेक्टर 14 हिरणमगरी मौके पर नहीं था। उसके दो सहयोगी कर्मचारी राजू मीणा व पदमाराम मीणा कार्य करते मिले जिन्हें गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार करीब 1000 लीटर बना हुआ नकली इंजिंन ऑयल व 2000 लीटर इस नकली उत्पादन मे प्रयुक्त होने वाले ऑयल को जब्तआ किया। उत्पादन मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री कहां से लाई जाती थी व उक्त नकली उत्पादन किया जाकर बाजार में कहां विक्रय हो रहा था, इस बाबत अनुंसधान जारी है। मुख्य आरोपी प्रशिश जैन की तलाश जारी है। टीम में एएसआई सज्जनसिंह, हेड कांस्टेबल भगवानलाल, स्पेशल टीम के कांस्टेबल प्रहलाद, योगेश, जितेन्द्र, मामराज, कानाराम, उपेन्द्र सिंह, फिरोज, गणेशलाल आदि शामिल थे।