महापौर ने दिखाई हरी झण्डी, तीस रुपए प्रति प्लेट दर तय
उदयपुर। नगर निगम क्षेत्र में मकानों, दुकानों, होटलों पर स्मार्ट परमानेंट नम्बर प्लेट लगाने के रथ को शनिवार को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने हरी झण्डी दिखाई। यह रथ शहर के डोर-टू-डोर सर्वे करेगा और नम्बर प्लेट लगाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 30 रुपए प्रति प्लेट दर निर्धारित की है।
प्लेट लगाने वाली कंपनी के स्थानीय समन्वयक कैलाश चौधरी ने बताया कि इसके तहत व्यापक सर्वे किया जाएगा जो केन्द्र एवं राज्य सरकार के 21 महत्वपूर्ण विभागों के उपयोग में आएगा। इन विभागों को जनता से सीधे संपर्क करने में भी सहायक होगा। दोपहर में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर सर्वे के लिए रवाना किया। इस दौरान महेन्द्रंिसंह राणावत, तुलसीराम वैष्णव, शिवराज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि योजना में जनगणना कार्य, निर्वाचन, डाक, एसेसमेंट, सर्वे एंड सेटलमेंट, राशनिंग, टैक्स कलेक्शन, इलेक्ट्रीसिटी, पुलिस आइडेंन्टिफिकेशन, गवर्नमेंट वोट, गवर्नमेंट एडमिनिस्ट्रेशन, नेशनल लिट्रेसी, फेमिली वेलफेयर, म्युनिसिपल होल्डिंग कलेक्शन वर्क, पंचायत एवं ब्लॉक हाउस होल्डिंग आइडेन्टिफिकेशन, बेरोजगार, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, कोर्ट केस, सरकारी ऋण, फेमिली एडल्ट एवं माइनर कलेक्शन कार्य शामिल किए गए हैं। चौधरी ने बताया कि टैक्स प्रक्रिया का आंकलन, सभी व्यक्तियों के परिवार व उनके रोजगार व प्रतिष्ठानों में होने वाले व्यापार की जानकारी, सरकारी उपक्रमों में योजना के निर्धारण एवं उसके क्रियान्वयन में उपयोगी, पुलिस विभाग को व्यक्ति पहचान में, किरायेदार व मकान मालिकों को कोड करने, सरकारी योजनाओं का आंकलन करने में मदद करेगा।
टीम के स्थानीय सदस्य महेन्द्रसिंह राणावत ने बताया कि नम्बरिंग प्लेट से जनता की सरकार व उससे दूरी कम होगी। सरकारी योजनाओं में सही व्यक्ति को लाभ मिलेगा। जनता में 21 विभागों के बारे में सही जानकारी पहुंचेगी। जनता द्वारा सही तरह से अपना जीवन यापन व रोजगार हेतु सरकार के किये जाने वाले प्रयासों के बारे में उनकी जानकारी सरकार तक पहुंचेगी। इसके अलावा भी नम्बर प्लेट से कई लाभ होंगे।