14 वें दिन भी बंद, घण्टाघर पर हुंकार प्रदर्शन
उदयपुर। बजट में सर्राफा व्यवसाय अवरूद्ध करने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा एक्साईज ड्यूटी लगाने के विरोध में अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी, स्वर्णकार बन्धु, बंगाली कारीगर एवं मराठाओं ने व्यापार 14 वें दिन भी बन्द रखा। अब सर्राफा व्यवसायियो द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी।
सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि घण्टाघर पर शामियाने के नीचे करीब 700 व्यापारी, स्वर्णकार बन्धु, बंगाली कारीगर बन्धुओं ने हुंकार प्रदर्शन के अन्तर्गत उत्पादन के विरोध में उच्च स्वर मे नारेबाजी की जिससे सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। 17 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली पर सम्पूर्ण भारतवर्ष के सर्राफा प्रतिनिधियो द्वारा विरोध प्रदर्शन के अन्तर्गत रैली आयोजित की गई है जिसमें लाखो सर्राफा व्यवसायी भाग लेंगे।