आकर्षक स्टाइपेन्ड पर इंटर्नशिप
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में छात्रों को उत्कृष्ट समर ट्रेनिंग दिलाने के लिए इंटर्नशिप फेयर आयोजित किया गया जिसमें 312 छात्र-छात्राओं को अच्छे आकर्षक स्टाइपेन्ड पर समर इंटर्नशिप के ऑफर प्राप्त हुए।
विश्वविद्यालय प्रोवोस्ट प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि छात्रों को कंपनियों से समर ट्रेनिंग प्राप्त करने में आने वाली कठिनाईयों को देखते हुए एवं उनकी सुविधा तथा कंपनियों को अच्छे प्रशिक्षित विद्यार्थी दिलाने के उद्देश्य से पहली बार आयोजित इस प्रकार के फेयर में मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर एवं उदयपुर की अनेक प्रमुख कंपनियों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह सभी चयनित छात्र-छात्राएं विभिन्न कंपनियों में 2 महीने की समर ट्रेनिंग के अन्तर्गत कार्यानुभव प्राप्त करेंगे। जिसके लिए उन्हें कंपनियों की ओर से स्टाईपेण्ड भी मिलेगा।
फेयर का आयोजन रवीन्द्र बांगड, तुषार सुहालका, सुदर्शन व्यास व डॉ. शंकर चौधरी के पर्यवेक्षण में किया गया। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में आयोजित इस फेयर में मार्केटिंग, मानव संसाधन, कंसलटेंसी, लॉजिस्टिक, शिक्षण, फाइनेंस, ऊर्जा, ऑटोमोबाईल, टेक्नोलॉजी क्षेत्र, बिल्डर्स एवं पर्यावरण आदि क्षेत्रों की कुल 16 कंपनियों ने भाग लिया। कंपनी प्रतिनिधियों ने प्रबंध एवं इंजिनियरिंग संकायों के कुल 348 विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया। इन सभी कंपनियों की ओर से प्रबंध एवं इंजिनियरिंग संकायों के कुल 312 छात्र-छात्राओं को समर इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए।