पुरुष मित्र के हाथों ले रही थी रिश्वत
उदयपुर। एसीबी ने सोमवार को नामान्तरण खुलवाने के एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी और इसके पुरूष मित्र को गिरफ्तर किया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बताया कि वारनी निवासी गोवर्धन गुर्जर ने नामान्तरण खुलवाने के लिए वारनी पटवारी मण्डल की कार्यवाहक पटवारी महिला कमलेश कुमारी मीणा के समक्ष आवेदन किया था। कमलेश कुमारी लोपड़ा में पटवार है। इसके पास वारनी पटवार मण्डी का अतिरिक्त प्रभार है। गोवर्धन गुर्जर द्वारा इस महिला पटवारी कमलेश कुमारी मीणा के सामने आवेदन करने के बाद इसके एक पुरूष मित्र सवाई माधोपुर निवासी लोकेश मीणा ने गोवर्धन गुर्जर से सम्पर्क किया और नामान्तरण खुलवाने के एवज में 11 हजार रूपए मांग की। इस पर गोवर्धन गुर्जर ने लोकेश मीणा को 3 हजार रूपए दे दिए। महिला पटवारी कमलेश कुमारी मीणा के पुरूष मित्र लोकेश मीणा द्वारा बार-बार पैसों की मांग से परेशान होकर गोवर्धन गुर्जर ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों मेें शिकायत की। ब्यूरों ने शिकायत का सत्यापन किया और पुष्टि होने पर डिप्टी राजीव जोशी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और ट्रेप के लिए भेजा। वारनी स्थित पटवार मण्डल में गोवर्धन गुर्जर ने जैसे ही 5 हजार रूपए दिए और ब्यूरो की टीम को ईशारा कर दिया। ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुए इस महिला पटवारी और इसके पुरूष मित्र को गिरफ्तार कर लिया और पैसे बरामद कर लिए। समाचार लिखे जाने तक ब्यूरो की ओर से कार्यवाही जारी थी।