इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के प्रबंधन और चिकित्सकों के खिलाफ ईलाज में लापरवाही बरतने का मामला हाथीपोल थाने में दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार रूपनगर निवासी नारायणशंकर शर्मा ने जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल, डॉ. अभय जैन और आईसीयू के स्टॉफ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि दिसम्बर में उसकी माता रेवती शर्मा की तबीयत खराब होने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी मां की स्थिति को गंभीर बताते हुए आईसीयू में ले गए और वेंटीलेंटर पर रख दिया। उसने एक लाख से अधिक रूपए खर्च कर दिए। एमआरआई की गई, एमआरआई की रिपोर्ट नार्मल आने पर उसने झगड़ा कर उसकी मां को डिस्चार्ज करवाकर एमबी चिकित्सालय में लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने रिपोर्ट देखी और सबकुछ नार्मल बताया। बार में एनेस्थिसिया की अधिकता के कारण उसकी मां कमजोर हो गई थी और कुछ दिनों बाद निधन हो गया। इस पर पीडि़त की ओर से जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल, डॉ. अभय जैन और आईसीयू के स्टॉफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही के साथ-साथ धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।