सर्राफा व्यवसायियों का राष्ट्रव्यापी बंद
उदयपुर। केन्द्र सरकार के लगाए गए उत्पादन कर के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत 16 मार्च को सर्राफा व्यवसाय उदयपुर में बन्द रहा। हालांकि गलियों में कई दुकानें दोपहर बाद खुल गई जिससे एकबारगी हड़ताल टूटने की अफवाह भी फैल गई।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि 16 मार्च को घण्टाघर पर एकत्रित 700 सर्राफा व्यवसायियों द्वारा सुबह 11 बजे उत्पादन कर के विरोध में जनसभा हुई। महामंत्री विनोद लोढा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि वक्ताओं ने काले कानून की भर्त्सना की। मुख्य रूप से चेम्बर ऑफ कॉमर्स (उदयपुर डिवीजन) के संरक्षक गणेश डागलिया, यशवन्त आंचलिया, महावीर सिंघटवाडिया, जयन्त नैनावटी आदि ने सम्बोधित किया। आंचलिया ने बताया कि 17 मार्च को सुबह सभी व्यवसायी इस काले कानून के खिलाफ करो या मरो का संघर्ष जारी रखते हुए सभा आयोजित करेंगे।