टेकफेस्ट-2016 आडिशंस
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संगठक, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम टेक फेस्ट-2016 के आयोजन के बारे में महाविद्यालय के अधिष्ठासता डॉ. बीपी नन्दवाना ने बताया कि टेक फेस्ट-2016 के आडिशन के लिए एकल नृत्य में 50, समूह नृत्य में 18 टीमों, एकल गायन में 55, समूह गायन में 24 टीमों ने भाग लिया।
इनमें से लगभग सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को निर्णायक दौर में लेने के लिये निर्णायकगणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एकल एवं समूह गायन अपने सधे हुए सुरों में प्रतियोगियों ने प्रस्तुतियॉं देकर उपस्थित श्रोताओं एवं निर्णायकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इसी प्रकार एकल एवं समूह नृत्य प्रतिभागियों ने कुषल अन्दाज से प्रस्तुतियॉं देकर आयोजन में समा बांध दी जिससे निर्णायकों को भी निर्णय करने में पसीना आया । महाविद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रसों यथा श्रृंगार रस, वीर रस, हास्य रस आदि से ओत-प्रोत रचनाओं का काव्य पाठ कर सभी का दिल जीत लिया ।
प्रोफेसर त्रिलोक गुप्ता, सलाहकार सीएलएसयू एवं डा. मुरतजा अली सलोदा, सहायक अधिश्ठाता छात्र कल्याण एवं उनकी टीम ने जानकारी दी कि 17 मार्च को ब्लाइंड कोडिंग, काउंटर स्ट्राइक, रोबोरेस, नीड फोर स्पीड, काव्य पाठ, ट्रेजर हंट, एड मेड, मूवी मेनिया, प्रतियोगिताओं के अलावा ब्रिज मेकिंग, मुख चित्रण, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष ने बताया कि प्रतियोगिताओं को लेकर सभी छात्र अत्यधिक उत्साहित हैं और कुशलता पूर्वक अपनी तकनीकी एवं कला कौशल को प्रदर्षित करने हेतु विभिन्न तैयारियों में जुटे हैं।