उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के अर्न्तगत होने वाले तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम टेक फेस्ट – 2016 के आयोजन के बारे में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बीपी नंदवाना ने बताया कि वार्षिक उत्सव टेक फेस्ट में 1500 से अधिक अभियांत्रिकी छात्र समुदाय अपनी विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में मशगूल है, जिनमें छात्रों का उत्साह देखते हुए बनता है।
तकनीकी ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों ने उत्सुकता से भाग लिया एवं अपने ज्ञान कौशल का परिचय देते हुए हाजिर जवाबी से श्रोताओं, आयोजकों और निर्णायकों को आश्चर्यचकित कर दिया। छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता मे भाग लेकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। बॉलीवुड की जानकारी से सम्बंधित मूवी मेनिया प्रतियोगिता में 120 अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने सिनेमा ज्ञान का प्रदर्शन किया।
ब्रिजमेकिंग में 25 से अधिक छात्रों ने अपनी अभिरूचि के अनुरूप विभिन्न प्रकार के पुलों का निर्माण किया जिनकी भार क्षमता का निर्णायकों ने आंकलन किया। छात्रों ने आशा के विपरित कम स्वभार की तुलना में कई गुना अधिक भार क्षमता वाले आईस्क्रीम स्टीक से बने अनेक प्रतिरूपों का सजीव प्रदर्शन किया।
वाद-विवाद : हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में ’अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विषय के पक्ष और विपक्ष में छात्र छात्राओं ने अकाट्य तर्कों से विपक्षियों को निरूत्तर कर दिया। इसी प्रकार अंग्रेजी वाद-विवाद में दहेज विरोधी कानून के विषय पर पक्ष और विपक्ष पर चर्चा की गई जिसमें प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।
रंगोली में रंगीली मरूधरा विषय पर 25 से अधिक प्रतिभागियों ने राजस्थान की विभिन्न कलाओं गणघोर आदि की झांकियों का सजीव चित्रण किया। नुक्कड़ नृत्य नाटिकाओं में 15 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और नृत्य के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार ट्रेजर हंट में 400 से अधिक छात्रों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और खजाने की खोज को लेकर बड़े परेशान हुए।
डॉ. त्रिलोक गुप्ता, सलाहकार सीएलएसयू एवं डॉ मुरतजा अली सलोदा, सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) ने बताया कि 19 मार्च को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं यंत्र वादन एवं फेशन शो के अन्तिम मुकाबलों के साथ टेक फेस्ट 2016 का समापन समारोह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रंगमंच में प्रातः 9 बजे से आरम्भ होगा।