उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय पर बजट 2016-17 में लगाई गई एक्ससाइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा के राष्ट्रव्यापी बंद के अन्तर्गत उदयपुर संभाग की सर्राफा दुकानें बंद रही एवं संभाग के व्यापारी घण्टाघर पर एकत्र हुए।
एसोसिएशन अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि हजारों की संख्या में संभाग के व्यापारी घण्टाघर पर एकत्रित हुए जहां सभा हुई। वक्ताभओं ने उत्पादन कर के विरोध में नारे लगाए। वित्तघमंत्री के पुतले की अर्थी निकाली गई। सर्राफा व्यवसायी सुनील हिंगड ने सिर का मुण्डन कराया। वे शवयात्रा में अग्नि की मटकी लेकर आगे चल रहे थे। व्यापारी अर्थी को कंधा देते विलाप करते चल रहे थे। शवयात्रा घण्टाघर, बडा बाजार, मोचीवाड़ा, भडूभूजा घाटी, तीज का चौक, भूपालवाड़ी होते हुए देहलीगेट पहुंची जहां देहलीगेट चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। अंचल से करीब 20 बसों व वाहनों से करीब दो हजार व्यापारी आए। विभिन्न व्यापारी संगठनों में भीण्डर, कानोड, डूंगला, कपासन, नाथद्वारा, कांकरोली, राजसमन्द, गोगुन्दा, सलुम्बर, निम्बाहेड़ा, आमेट, भीम, देवगढ़, फतहनगर, रेलमगरा आदि से व्यापारी संगठन 200 की संख्या मे आए एवं प्रदर्शन व शवयात्रा मे भाग लिया।