राजस्थान विद्यापीठ में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दिखी अपने अपने प्रदेशों की झलक
उदयपुर। आज कल जो रहन सहन की प्रणाली है, पुराने समय में हमारे पास बहुत से विकल्प मौजूद थे और अपने आप को फिट रखने के लिए काम करने के लिए बहुत एक्टिव रहते हैं लेकिन आज का समय मशीनरीकरण का युग हो गया है आज आधुनीकरण के युग में आम आदमी की शारीरिक क्रिया बिल्कुल नहीं के बराबर हेा रही है।
वर्ल्ड हेल्थ एसोसिएशन ने हिन्दुस्तान में 10 बिमारियों का चिन्हित कर उस पर रिसर्च कर रहा है जिसमें उसने पाया कि पूरे विश्व में माइग्रेन, मधुमेह, अस्थचमा, केंसर एवं पीठ का दर्द पहले स्थान पर है। फिजियोथेरेपी ही आम आदमी के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार कर सकता है जिससें आम आदमी को जीवन यापन का सही तरीका सिखाया जा सकता है।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकितसा महाविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन दिन भर चले तकनीकी सत्रों में हुई चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलू सामने आये। तकनीकी सत्र में मलेशिया से आई डॉ. सू फेनयू – अध्यक्ष मलेशियन फिजियोथेरेपी एसोसिएशन ने कहा कि आज पूरे विश्व में फिजियोथेरेपी की मांग निरंतर बढती जा रही है। लेकिन इसका विस्तार शहरों तक ही सीमित हो गया है। इसका ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका अधिक से लाभ मिले, इस हेतु प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होने कहा किसी भी तरह के ऑपरेशन के बाद आई सूजन के निवारण में फिजियोथेरेपी के लिम्पो डिमा थेरेपी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। आयोजन सचिव डॉ. शेलेन्द्र मेहता ने बताया कि आज तकनीकी सत्र में डॉ. प्रतमेश जैन ने सोल्डर ओर्थोस्कोपी, डॉ. अनन्त प्रसाद राव ने पेन मैनेजमेंट, अमेरीका से आये डॉ. आशुतोष ने डायबिटिज में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता, डॉ. हरीहरा प्रकाश ने कायनेटिक डीस फंक्शन ऑन लॉ बेक केक , डॉ. राधाकृष्णनन ने कार्डियो पलनमरी डिस फंक्शिन, डॉ. पल्लव भटनागर ने सीलेरी डिस फंक्शथन, डॉ. अरविंद यादव ने जोड़ प्रत्यारोपण में फिजियोथेरेपी की भूमिका पर विचार व्यक्त किए तथा आज के सत्र में कुल 74 पत्र वाचन किए गए।
समापन आज : आयोजन सचिव डॉ. शेलेन्द्र मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन रविवार दोपहर प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में होगा। मुख्य अतिथि राज्य सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी, प्रधान अतिथि शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेंग।