उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय पर बजट 2016-17 में लगाई गई एक्ससाइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा के राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत सर्राफा एसोसिएशन की समस्त दुकानें 22 मार्च से उत्पादन कर वापस न लिये जाने तक अनिश्चितकालीन बन्द रहेगी।
सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि बजट 2016-17 मे सर्राफा व्यवसाय पर लगाये गये उत्पादन कर के विरोध मे सम्पूर्ण भारतवर्ष का सर्राफा व्यवसाय बन्द है। राजस्थान सर्राफा संघ जयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर सर्राफा व्यवसाय 22 मार्च से उत्पादन कर वापस न लिये जाने तक अनिश्चितकालीन बन्द रहेगी। यह सर्वसम्मत निर्णय शीतलनाथजी के मन्दिर, गणेश घाटी पर आयोजित बैठक में लिया गया।
महामंत्री विनोद लोढा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि बन्द के अन्तर्गत 22 मार्च को प्रातः 10.45 बजे सभी सर्राफा व्यवसायी, स्वर्णकार बन्धु, बंगाली व मराठा कारीगर, एवं इस व्यवसाय से जुडे हुए सभी संगठन घण्टाघर पर एकत्रित होगे एवं उत्पादन कर के विरोध मे प्रदर्शन करेगे।