तीन पिस्टल, कारतूस और मैगजीन बरामद
उदयपुर। स्पेशल टीम ने बुधवार को एक ओर बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में एक वारदात करने की नीयत से तीन पिस्टलों के साथ घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर तीन पिस्टल, 7 कारतूस और 12 मैगजीन बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ एक विशेष रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टीम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को सूचना मिली कि तीन युवक शहर में अवैध रूप से पिस्टलों के साथ घूम रहे है। इस पर एएसपी जोशी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर लीलाधर मालवीय और टीम ने सुखेर में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान ही एक वाहन को रूकवाया और तलाशी ली तो तीनों युवकों के पास से पुलिस को 3 पिस्टल, 7 कारतूस और 12 मैगजीन बरामद हुई। युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने अपने नाम ईसरवास सलूम्बर निवासी गमेरसिंह, साकरोदा निवासी सुनील वैष्णव, जोगीवाड़ा सूरजपोल निवासी विकास सालवी होना बताया। पहले आरोपी पिस्टल को लेकर इधर-उधर की बातें करते रहे। बाद में सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों को उत्तरप्रदेश से लेकर आए हैं और उदयपुर में एक वारदात को अंजाम देना था। आरोपियों ने बताया कि वे एक युवक की हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।