उदयपुर। निगम के दस्ते ने बुधवार को मोती चोहट्टा क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए तीन मंजिला निर्माण को सीज कर दिया।
निगम के कार्यवाहक उपनगर नियोजक करीमुद्दीन ने बताया कि मोती चौहट्टा में कुछ समय पूर्व मैसर्स नकुल बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड़ के निदेशक कैलाश उर्फ कमल कर्णावट ने आवासीय निर्माण के लिए स्वीकृति ली थी। निर्माणकर्ता ने बेसमेंट के साथ-साथ तीन मंजिला भवन हीरा मोती के नाम से निर्माण कर दिया गया। शिकायत पर निर्माणकर्ता कैलाश कर्णावट को नोटिस दिया गया। नोटिस मिलने के बाद निर्माणकर्ता कोर्ट चला गया जहां चली सुनवाई में न्यायालय ने निगम के पक्ष में फैसला दिया था। फैसले की प्रति हाथ में आने के बाद सुबह निगम का दस्ता मौके पर जाब्ते के साथ गया और कार्यवाही शुरू कर दी।