उदयपुर। पेसिफिक डेन्टल कॉलेज हॉस्पीटल, देबारी के ओरल मेडिसिन विभाग तथा इंडियन एकेडेमी ऑफ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी के साझे में रविवार को कॉलेज सभागार में मुख व शारीरिक स्वास्थ्य के सामन्जस्य पर ऑरो सिस्टेमिक हॉरमोनी विषयक राष्ट्रीय ओरल मेडिसिन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इसमें राजस्थान व अन्य राज्यों के डेन्टल कॉलेजों के ओरल फिजीशियंस, फेकल्टी, स्नातकोत्तर छात्र, इंटर्न्सो तथा दन्त चिकित्सक भाग लेंगे। आयोजन अध्यक्ष प्रो. डॉ. मोहितपाल सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि इन्डियन एकेडेमी ऑफ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. गोपाकुमार नायर तथा संरक्षक प्राधानाचार्य डॉ. भगवानदास राय होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर के अनुसार संगोष्ठी में कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. डॉ. कपिल भार्गव, एण्डोक्राईनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कंसारा तथा गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजना वर्मा हृदयरोग, मधुमेह, थायरॉइड, गर्भावस्था तथा अन्य शारीरिक अस्वस्थताओं से पीडित मरीजों में दन्त चिकित्सा के दौरान रखने वाली सावधानी, उपचार योजना तथा एमरजेन्सी ट्रीटमेंट पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर मुख व संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य के सामन्जस्य व अस्वस्थता के कारण होने वाले आपसी दुष्प्रभावों पर प्रेसेन्टेशन देंगे। आयोजन सचिव डॉ. भुवनेश्वरी तथा साइन्टिफिक चेयरमेन डॉ. सौरभ गोयल होंगे। आयोजन में डॉ. हेमन्त माथुर तथा डॉ. प्रियंका परनामी का भी सहयोग रहेगा।