धूमधाम से होंगे कई आयोजन, सामूहिक विवाह 18 की मध्यरात्रि
उदयपुर। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के बैनर तले 19 अप्रेल को महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन का विशेष आकर्षण महावीर जयंती पर एक लाख लोगों का स्वामी वात्सल्य होगा। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में 18 अप्रेल की मध्यरात्रि सामूहिक विवाह होंगे।
रविवार को तेरापंथ भवन में परिषद की हुई बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भगवान महावीर के उपदेशों की प्रासंगिकता विषयक निबंध प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। इसी प्रकार 14 अप्रेल को सामूहिक भजन संध्या होगी जिसका संयोजक सोनल सिंघवी को नियुक्त किया गया है। 15 को मंगल मेहंदी, मंगल रंगोली स्पर्धाएं होंगी जिसका संयोजक सुषमा इंटोदिया को नियुक्त किया गया है। 16 अप्रेल को महावीर जैन परिषद की महिला विंग रितु मारू के संयोजन में सेवा कार्य करेंगी जिसके तहत बड़ी एवं एमबी हॉस्पिटल में फल, बिस्किट वितरण किए जाएंगे। 17 अप्रेल को जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों की नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां होंगी जिसका संयोजक विजयलक्ष्मी गलुण्डिया को बनाया गया है। 18 अप्रेल को परिषद का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। उन्होंने अपील की कि 18 अप्रेल को सभी उपनगरों में निवासरत जैन समाज के संगठन अपने अपने कार्यक्रम कर सकेंगे ताकि 19 को निकलने वाली शोभायात्रा में सकल जैन समाज के युवा, आबाल वृद्ध शामिल हो सकें।
19 अप्रेल को सुबह 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फतह स्कूल पहुंचेगी। पुरुष श्वेत एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में शोभायात्रा में शामिल होंगी। इस बार शोभायात्रा का रूट भी बदला गया है। नगर निगम से बापू बाजार होकर देहलीगेट, भूपालवाड़ी, भड़भूजा घाटी से सिंधी बाजार, मुखर्जी चौक, झीणीरेत, सूरजपोल होते हुए फतह स्कूल पहुंचेगी। मुख्य आयोजन के दिन फतह स्कूल में ही रक्तदान का कार्यक्रम भी होगा जिसमें समाजजन रक्तदान करेंगे। इसका जिम्मा जैन सोश्यल ग्रुप को सौंपा गया है। जैन जागृति सेंटर के चेयरमैन महेन्द्र तलेसरा के नेतृत्व में 150 से अधिक कार्यकर्ता शोभायात्रा का प्रबंधन संभालेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में हर वर्ष की तरह झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी। झांकियों का विषय पर्यावरण, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, स्वच्छता अभियान आदि होंगे। इसी प्रकार संगठनों की भी स्पर्धाएं होंगी जिनका निर्णय उनके अनुशासन, ड्रेस आदि को देखकर किया जाता है। सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को एक मई को प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
फत्तावत ने बताया कि श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में 18 अप्रेल को सामूहिक विवाह आयोजन होंगे। शाम 6.30 बजे नगर निगम प्रांगण से सामूहिक बारात निकलेगी जो फतह स्कूल पहुंचेगी। वहां संस्थान के तत्वावधान में देश के प्रसिद्ध भजन गायक विनीत- अशोक गेमावत की भजन संध्या का आयोजन होगा। मध्यरात्रि बाद यानी महावीर जयंती पर फेरे होंगे। अगले दिन 19 अप्रेल को फतह स्कूल मंे एक लाख लोगों का स्वामी वात्सल्य होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि उपनगरीय क्षेत्रों में महावीर जयंती के एक दिन पूर्व कार्यक्रम करने का निर्णय सराहनीय है ताकि मुख्य शोभायात्रा में सभी शामिल हो सकें। उन्होंने परिषद से आग्रह भी किया कि परिषद की मंडल या वार्ड स्तर पर भी कार्यकारिणी गठित की जाए ताकि जैन समाज के लोगों की समस्या उस स्तर पर ही निबट जाए।
अध्यक्षता करते हुए समाज भूषण किरणमल सावनसुखा ने कहा कि जैन समाज की एकता सिर्फ शोभायात्रा से ही प्रदर्शित नहीं होगी। किसी की अच्छाई न कर सकें तो न करें लेकिन कम से कम किसी की बुराई न करें, यह संकल्प करना होगा। उन्होंने विधवा एवं अनाथ बच्चों की सहायतार्थ काम करने पर जोर दिया।
पूर्व महापौर रजनी डांगी ने कहा कि शोभायात्रा इतनी बड़ी हो कि पहला सिरा गंतव्य पर पहुंच जाए तो भी अंतिम सिरा आरंभ स्थल पर हो। अतिथियों के रूप में कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, परिषद के सहसंयोजक तेजसिंह बोल्या, गणेशलाल मेहता, विनोद भोजावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
सकल जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सुझाव भी दिए। मदनलाल सिंघवी ने शोभायात्रा में पशुओं का उपयोग नहीं करने, रोशनलाल जैन ने जेल में कैदियों के सहायतार्थ कार्य करने, कन्हैयालाल नलवाया ने उपनगरीय क्षेत्र सेक्टर 11 से 14 में एक दिन पूर्व कार्यक्रम करने का संकल्प जताया। सुभाष मेहता ने शोभायात्रा में जुलूस को डिस्टर्ब होने से बचाने के लिए जुलूस में जाकर प्रभावना वितरण करने, देवेन्द्र कोठारी ने सभी जैन प्रतिष्ठानों एवं घरों पर जैन ध्वज लहराने, नरेन्द्र डांगी, शशिकांत शाह ने जुलूस मार्ग मंडी की नाल से करने, परमेश्वर पोरवाल ने प्रभावना के बाद प्लास्टिक, कागज की ग्लास कंटेनर में डालने, अर्जुनलाल डांगी, वीरप्रकाश चित्तौड़ा, सुमतिलाल दूदावत, कांतिलाल जैन ने परिषद की तरह माह में एक बैठक करने, चौसरलाल कच्छारा ने झांकियों की सहायता राशि बढ़ाने प्रभावना वितरण दो स्थानों पर करने के सुझाव दिए। इस पर फत्तावत ने झांकियों की सहायता राशि दो हजार रुपए करने की घोषणा की। पहले यह एक हजार रुपए थी। छगनलाल बोहरा ने अनाथ बच्चों के सहायतार्थ काम करने, भंवर सेठ ने प्रतियोगिता में विजेताओं के अतिरिक्त प्रतिभागियों को भी कुछ न कुछ सांत्वना पुरस्कार देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में पुष्पा जैन, सुषमा इंटोदिया, आशा बोर्दिया, सुनीता बैंगानी ने भी सुझाव दिए।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने किया। संचालन जैन जागृति सेंटर के चेयरमैन महेन्द्र तलेसरा ने किया। महामंत्र का जाप करो.. गीतिका विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं समूह ने प्रस्तुत की।