लोक नृत्य में मानसी, गायन में लक्ष्मण तथा लोक वादन में घेवर और सुरेश को युवा प्रतिभा कला पुरस्कार
उदयपुर। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के युवा प्रतिभा कला पुरस्कार योजना के तहत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित लोक कला की विभिन्न विधाओं गायन, वादन और नृत्य विधा में राजस्थान की चार युवा प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया है।
केन्द्र निदेशक फुरकान ख़ान ने बताया कि केन्द्र द्वारा 29 मार्च को उदयपुर के शिल्पग्राम में राज्य के लिये स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इनमें लोक गायन, लोक वादन तथा लोक नृत्य विधाओं के लिये निर्णायक मण्डल ने लोक नृत्य के क्षेत्र में बीकानेर की मानसी पंवार को युवा प्रतिभा कला सम्मान, लोक वादन में जैसलमेर के घेवर खां व बाड़मेर के सुरेश कुमार तथा लोक गायन में नागौर के लक्ष्मण को युवा प्रतिभा कला पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रतिभाओं को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपये तथा प्रमाण पत्र दिया गया है।