उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक 8 अप्रेल को सूरजपोल अमल का कांटा स्थित कार्यालय पर सुबह 11 बजे होगी।
कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी महासचिव पुखराज पाराशर तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के देहात जिलाध्यक्ष भगवतीलाल खटीक मौजूद रहेंगे। बैठक में 13 अप्रेल को जयपुर के रामलीला मैदान पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय दलित महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की जायेगी। प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी पुखराज पाराशर बैठक में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशो से अवगत कराते हुए सम्मेलन में दलित वर्ग के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विधानसभावार लक्ष्य तय किये जाएंगे।