बार के पूर्व महासचिव के मामले में अधिवक्ताआओं ने किया प्रदर्शन
उदयपुर। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कैलाश भारद्वाज की जमानत को लेकर गुरूवार को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निवास के बाहर जोरदार हंगामा किया।
न्यायालय परिसर में कान्फ्रेंस हॉल के कांच फोड़ने पर बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव पिछोली निवासी कैलाश पुत्र औंकारलाल भारद्धाज को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। लगातार चार बार न्यायालय ने कैलाश भारद्वाज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद गुरूवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने कैलाश भारद्वाज की जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 11 अप्रैल को पुन: सुनवाई तय की। न्यायालय के आदेश आते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी के घर के बाहर नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। एएसपी (शहर) डॉ. राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में शहर भर के थानाधिकारी अपने थानों के जाब्ते के साथ और पुलिस लाईन व कंट्रोल रूम के जाब्ते के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी के घर के बाहर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों की समझाईश के दौरान ही अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए न्यायाधीश भण्डारी के सरकारी आवास में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने धक्के देकर न्यायाधीश के आवास में घुसने का प्रयास कर रहे अधिवक्ताओं को बाहर निकाला। अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश के घर के बाहर ही काले झण्डे लेकर खड़े हो गए और काले झण्डे लहराने लगे। इस दौरान अधिवक्ताओं का एक दल टायर लेकर आ गया और कोर्ट चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।