चोखी, बणी-ठणी, मुस्कराती गणगौर के मिले खिताब
श्री महावीर युवा मंच संस्थान और जीतो महिला विंग ने मनाया गणगौर उत्सव
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ और जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) की महिला विंग के साझे में शुक्रवार को होटल अलका में गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने गणगौर पूजने के अतिरिक्त वहां नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं। मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक राजकुमार फत्तावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता ने की।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि राजस्थानी रंग-बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में सज-धजकर पहुंची महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया। गणगौर और ईशरजी की सवारी निकालकर सामूहिक गणगौर पूजन किया गया। इस अवसर पर विविध स्पर्धाओं का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम संयोजिका भावना शाह एवं मंजू फत्तावत ने बताया कि चोखी गणगौर का खिताब विविध राउण्ड से गुजरने के बाद उर्मिला नागौरी ने प्राप्त किया।
बणी-ठणी गणगौर हेमलता कूकड़ा को चुना गया। चोखी घूमर में गरिमा धींग विजेता रही वहीं मुस्कराती गणगौर सुमन डामर रहीं। फत्तावत ने सभी को गणगौर की बधाई दी। सुहाग गेम में मंजू मेहता, जयश्री दक, राजश्री मुणोत, स्वाति जैन विजेता रहीं। इस अवसर पर सोनल सिंघवी, रितु मारू, नीता खोखावत, सरोज जैन, डॉ. शशि चित्तौड़ा सहित करीब सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।