निजी कंपनी द्वारा भारत सरकार को अब तक का दिया गया सर्वाधिक लाभांश
उदयपुर। हिन्दुस्तान ज़िक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने लाभांश का रु. 2995 करोड़ का चेक केन्द्रीय वित्तीय मंत्री अरूण जेटली को आज दिल्ली में सौंपा। साथ ही रु. 2064.4 करोड़ का चेक केन्द्रीय कर विभाग को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय खान मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, खान सचिव बलविन्दर कुमार, वेदान्ता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम अल्बनीज़, वेदान्ता समूह के निदेशक (वित्त) तरूण जैन, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता मौजूद रहे।
ज्ञातव्य रहे कि 30 मार्च, 2016 को हिन्दुस्तान जिंक के निदेषक मण्डल की बैठक में हिन्दुस्तान जिंक के शेयरधारकों के लिए कंपनी की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर 1200 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की थी। जिसके तहत प्रत्येक शेयरधारक को 2.0 रु. के शेयर पर 24 रु. मिलना तय हुआ है।
हिन्दुस्तान जिंक इस लाभांष व लाभांष वितरण कर को मिलाकर तकरीबन 12,205 करोड़ रुपये वितरित करेगा। यह भारत के इतिहास में किसी भी निजी कंपनी द्वारा भारत सरकार को अब तक का दिया गया सर्वाधिक लाभांश है। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ने इसी वर्ष प्रति शेयर 3.80 पैसे का लाभांष घोषित कर रु. 1,932 करोड़ का लाभांश (कर सहित) वितरित किया है।