उदयपुर चैप्टर की पहली परिचयात्मक बैठक
उदयपुर। राज्य के बड़े व्यापारिक संगठन फोर्टी (फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री) के उदयपुर चैप्टर की पहली परिचयात्मक बैठक मंगलवार को होटल चतुरबाग में हुई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने की।
इस अवसर पर प्रवीण सुथार ने कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि फोर्टी का मुख्य उद्देश्य राज्य, प्रशासन और व्यापारियों, उद्योगपतियों के बीच सेतू का काम करना है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों, उद्योगपतियों और एमएसएमई सेक्टर के सदस्यों को सरकारी अमले से आने वाली परेशानियों को अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा जाएगा ताकि उनमें जल्द से जल्द सुधार हो और परेशानी से निजात मिल सके।
महासचिव पलाश वैश्य ने कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए फोर्टी के आगामी कार्य-कलापों पर प्रकाश डालते हुए शपथ ग्रहण समारोह रखने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए अतिथियों के आगमन की तिथि सुनिश्चित की गई। कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत ने संगठन को सुदृढ़ बनाने और उसके कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे जिसमें लोकेश त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत वैष्णव, सीए नरेश माहेश्वरी, अचल अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, डॉ. चिराग अग्रवाल आदि ने सहमति व्यक्त की। बैठक में अनिल चौधरी, चन्द्रप्रकाश शर्मा, डॉ. हिमांशु गुप्ता, राजन बया, ऋषि जिन्दल, विशाल दाधीच, मोहित शर्मा, इन्द्र कुमार सुथार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।