उदयपुर। नगर निगम टाउन हॉल प्रांगण से आये दिन रैली/जुलूस/सभा का आयोजन किया जाता रहा है जिससे नगर निगम कार्यालय कार्य में तो व्यवधान होता ही है, साथ ही अन्य संस्थाओं या आयोजनकर्ताओं द्वारा भी कार्यक्रम आयोजन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि नगर निगम को बिना जानकारी में दिये विभिन्न संगठन, समाज, संस्थाएं टाउन हॉल से रैली का आयोजन रख लेते हैं। चूंकि नगर निगम के कार्य जनता से सीधे जुडे हुए होने से कार्यालय में काफी लोगों का आना जाना रहता है। नगर निगम के तीनों ग्राउण्ड, नवनिर्मित ऑडिटोरियम एवं रंगमंच की बुकिंग कार्यक्रमों के लिए की जाती है। ऐसे में बिना सूचना रैली, जुलूस का आयोजन रखने से काफी व्यवधान होता है तथा प्रवेश करने में भी परेशानी होती है।
महापौर ने बताया कि बिना स्वीकृति के जुलूस या रैली निकाले जाने पर निगम द्वारा उसे रोक दिया जायेगा। इससे जो भी परेशानी होगी उसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की ही होगी। ऐसे में कोई भी बिना स्वीकृति के इस प्रकार के आयोजन निर्धारित ना करें।