विश्व विरासत दिवस आज
उदयपुर। विश्व विरासत दिवस पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। उदयपुर के आहड़ संग्रहालय में प्राचीन डाक टिकटों व मेवाड़ की प्राचीन ब्राह्मणी डाक व्यवस्था से संबंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। साथ ही 11 अप्रेल को हुई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे जाएंगे।
पुरातत्व वृत्त अधीक्षक मुबारिक हुसैन ने बताया कि सोमवार को सामान्य तौर पर संग्रहालय बंद रहता है, लेकिन विरासत दिवस होने पर इसे सभी के लिए खुला रखा जाएगा। विरासत दिवस पर सभी राजकीय संग्रहालयों एवं स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे संस्कृतविद् एवं कलाकार डॉ. श्रीनिवासन अय्यर के मुख्य आतिथ्य में शुरू होगा। इस मौके पर जलसांझी बनाने वाले कलाकार राधावल्लभजी मंदिर के पुजारी राजेश पंचोली का भी सम्मान किया जाएगा। पुरातत्व विभाग, टखमण संस्था और लक्षप्रा फाउंडेशन के सहयोग से चार समूहों में हुई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ उनकी पेंटिंग्स भी प्रदर्शित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कक्षा तीसरी से पांचवीं तक पर्यावरण संरक्षण, छठी से आठवीं तक स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें, कक्षा 9वीं से 12वीं तक हमारी विरासत तथा कॉलेज स्तर पर झीलें और हमारा शहर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई थी।