विराट भजन संध्या में मंत्रमुग्ध हुए भक्त, बालाजी को धराया 56 भोग का प्रसाद
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयन्ती के तहत नौ दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आठवें दिन शुक्रवार को नाईयों की तलाई स्थित जागृत हनुमान मंदिर में बालाजी को 56 तरह के व्यंजनों का भोग धराया एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
संस्थापक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि शाम को बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया। देर रात तक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही एवं आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। बालाजी तेरी लीला अपरम्पानर, हर दिल में है तेरी मूर्ति, दुखियों का सहारा है तू … आदि गीतों से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन समारोह आज : जिलाध्यक्ष शिवसिंह सोलंकी ने बताया कि नौ दिवसीय हनुमान जयंति समारोह का समापन समारोह शनिवार शाम 6 बजे नाईयों की तलाई स्थित जागृत हनुमान मंदिर में होगा। समारोह पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।