उदयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य को 39 वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर जयपुर में आयोजित समारोह में जनसम्पर्क उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। इसका आयोजन पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया (पीएसआरआई) के जयपुर चेप्टर द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. सिंहल थे। अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की शासन सचिव एवं निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणासिंह कुंतल ने की। अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर पीआर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
पीआरएसआई के संयुक्त सचिव डॉ. संजय मिश्रा ने उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य के जीवनवृत्त और लेखन, मीडिया व पीआर के क्षेत्र में की जा रही उल्लेखनीय सेवाओं का परिचय दिया और कहा कि डॉ. आचार्य देश के पीआर जगत में ऐसे विशिष्ट अधिकारी हैं जो निरन्तर एवं बहुआयामी श्रेष्ठ लेखन में समर्पित हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अमरसिंह राठौड़, मूर्धन्य पत्रकार श्याम आचार्य, सामाजिक चिंतक डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, पूर्व अधिकारी, जनसंपर्ककर्मी, मीडिया प्रतिनिधिगण, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।