गृह मंत्री ने उदयपुर में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
उदयपुर। गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने पेयजल की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पेयजल से संबंधित तमाम गतिविधियों के युद्धस्तर पर क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और कहा है कि जहां जरूरत हो वहां टैंकरों के जरिये पेयजल वितरण में किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं किया जाए।
कटारिया ने शनिवार को यहाँ नगर विकास प्रन्यास सभागार में मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रभारी, प्रमुख शासन सचिव रविशंकर श्रीवास्तव, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, विधायक दलीचन्द डांगी, रणधीरसिंह भीण्डर, अमृतलाल मीणा, प्रताप भील, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी एवं ओपी बुनकर, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता सहित पंचायत समितियों के प्रधान, जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मौके पर जाकर जमीनी हकीकत देखें : कटारिया ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से कहा कि संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि खुद मौके पर जाकर जमीनी हकीकत की जानकारी लें व 30 जून से पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करें।
नहीं रहे पेयजल की समस्या : गृह मंत्री ने जलदाय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं और पेयजल से संबंधित तमाम कार्यों के बारे में स्पष्टता लाएं तथा आगामी 2 माह में पेयजल से संबंधित संभावित समस्या का आकलन कर तत्काल इसके समाधान की कार्यवाही अमल में लाएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी की कोई समस्या न रहे।
जहाँ जरूरी, वहाँ टैंकरों से करें जल परिवहन : उन्होंने हैण्डपंप मरम्मत कार्यों में तेजी लाने, जल समस्या वाले इलाकों में जरूरत के आधार पर तत्काल टैंकरों से जल परिवहन करने, अधूरी पेयजल योजनाओं के काम पूर्ण करने, पेयजल प्रबन्धन को मजबूत बनाने, स्वीकृतिशुदा योजनाओं का आरंभ करने आदि के निर्देश दिए।
अधिकारी रहें अपडेट : जिला प्रभारी, प्रमुख शासन सचिव रविशंकर श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय गतिविधियों के बारे में अपडेट रहें। जानकारी टिप्स पर होनी चाहिए। बैठकों को प्रभावी बनाएं तथा अधिकारी भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय समस्याओें के निराकरण के प्रति गंभीर रहें। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने जिले की समेकित जानकारी दी वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में बताया। अधिकारियों ने भी क्षेत्रीय हालातों व योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।