हिन्दुस्ताान जिंक के सीईओ हैं सुनील दुग्गल
उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी जस्ता उत्पादक कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक सुनील दुग्गल को इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय नई दिल्ली में आयोजित इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन की 23 वीं वार्षिक आम बैठक मे लिया गया।
दुग्गल को परियोजना प्रबन्धन संचालन, मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, मानव संसाधन एवं सप्लाई चैन जैसे कई क्षे़त्रों में 32 वर्ष कार्य करने का अनुभव है। श्री दुग्गल ने सस्टेनेबलिटी एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खनन और प्रचालन की नई तकनीकों, मशीनीकरण और स्वचालित प्रचालन गतिविधियों तथा हिन्दुस्तान जिंक के खनन, प्रचालन एवं रिफाइनरी इकाइयों के विस्तार संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दुग्गल 2010 में हिन्दुस्तान जिंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे तथा 2012 में मुख्य प्रचालन अधिकारी बने। दुग्गल ने वर्ष 2014 में हिन्दुस्तान जिंक के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा 1 अक्टूबर 2015 में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सम्भाला। हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं विष्व का एकीकृत जस्ता-सीसा तथा अग्रणीय चांदी उत्पादक कंपनी है।