राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र-छात्राएं
उदयपुर। डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे, लुंगी डांस, चप्पा-चप्पा चरखा चले, पल्लो लटके, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागिन डांस, कालियो कूद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिमिक्री, पधारो म्हारे देस एवं देशभक्ति गीतों पर छात्र-छात्राएं खूब थिरके।
अवसर था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर में आने वाली हर कठिनाइयों का खुलकर सामना करें एवं इसकी कार्य की शुरूआत गांवों से करें। उन्होंने कहा कि सोशल वर्क का उददेश्य ही आम जन की सेवा करना होता है। मुख्य अतिथि डॉ. वीणा द्विवेदी, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. सीता गुर्जर, कृष्णकांत नाहर ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन दिवेश जोशी एवं नवीन ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. अवनीश नागर ने दिया। अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुंजबाला शर्मा, मुकेश श्रीमाली, कमलेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, शंभूसिंह, विवेक धाबाई, प्रांशु मेनारिया, कुलदिप सिंह, अंकित चौधरी, साक्षी कुंदर, रोहित उपस्थित थे।