उदयपुर। अवैध हथियारों की रोकथाम के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में भूपालपुरा थाना पुलिस ने दो युवकों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया। दोनों से .22 राइफल टेलीस्कोप बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स प्रभारी लीलाधर मालवीय को मिली सूचना के आधार पर एएसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने दो टीमों का गठन कर कार्रवाई की। हेड कांस्टेाबल गुलाबसिंह ने योगेश, गणेश के साथ होटल अलका रोड स्थित होटल के पास प्रोपर्टी दलाली का धंधा करने वाले फिरोज मोहम्मद उर्फ शिकारी पुत्र सकुर मोहम्मद पिंजारा (28) से टेलिस्कोप लगी एक पाईन्ट 22 राइफल व 34 जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। इसी तरह हेड कांस्टेाबल गोटीलाल ने प्रहलाद, कमलेश व सलीम के साथ अलीपुरा स्थित सामुदायिक भवन परिसर से फूड सप्लीोमेंट सप्लापई करने वाले अरशद हुसैन उर्फ पालेखां उर्फ भैया पुत्र लियाकत हुसैन मुसलमान (28) से भी टेलीस्कोेप लगी .22 राईफल व 6 जिन्दा कारतूस बरामद किये। अरशद एमएलएसयूसे म्यू(जिक में पीएचडी कर रहा है। फिरोज मोहम्मद दसवीं तक पढा है। पढाई छोड़ने के बाद से टेन्ट बिस्तर/प्रोपर्टी दलाली/विवादित प्रोपर्टी पर कब्जा कराने का धन्धा करना है।