22 बच्चों की होगी निशुल्क सर्जरी
उदयपुर। कटे होंठ, तालु एवं जन्मजात चेहरे की विकृति वाले बच्चों के लिए रोटरी क्लब उदयपुर एवं मेटलाईफ फाउंडेशन अहमदाबाद के तत्वावधान में रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 22 बच्चों ने भाग लिया और सभी 22 बच्चों की निशुल्क सर्जरी क्लब द्वारा अहमदाबाद में कराई जाएगी।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि निशुल्क कटे होंठ, तालु एवं जन्मजात चेहरे की विकृति वाले बच्चों की समस्या के निदान के लिए एक मेडीकल केम्प आयेाजित किया गया। इसमें छोटे से बच्चें से लेकर बड़े बच्चों तक ने भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों के नि:शुल्क ऑपेरशन अहमदाबाद में कराये जाऐंगे। सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि चयनित रोगियों को अहदाबाद ले जाने, उनके रहने एवं खाने-पीने की सम्पूर्ण नि:शुल्क व्यवस्था रोटरी क्लब उदयपुर की जाएगी। शिविर में रोगियों की जांच अहमदाबाद के चिकित्सक डॉ. मुकेश चावड़ा एंव उनकी टीम ने की।