उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल के छात्र छात्राओं द्वारा सोमवार को प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत के नेतृत्व में बैलून हवा में उड़ाकर पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण का संदेश दिया।
उद्बोधन में डॉ. मांडोत ने कहा कि महिला अगर शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार एवं आम जन को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पर जोर दिया। डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि छात्र छात्राओं ने बेलुन पर पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं अन्य संरक्षण सम्बन्धीछ संदेश लिखे। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के रूप में मनाया जायेगा। समारोह में डॉ. वीणा द्विवेदी, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. सीता गुर्जर, कृष्णकांत नाहर, दिवेश जोशी, नवीन विवेक धाबाई, प्रांशु मेनारिया, कुलदीप सिंह, अंकित चौधरी, साक्षी कुंदर, रोहित उपस्थित थे।