उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कमलेश चौधरी, महासचिव प्रवीण चौधरी व छात्र नेता कपिल चौधरी की सातवीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के सिल्वर जुबली हॉल में श्रद्धांजलि दी गई।
विभिन्न संगठनों, छात्र नेताओं, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजनों की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई। पूर्व अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं राजा चौधरी ने बताया कि सभा में इनके किये कार्यों को याद किया गया। कला संकाय की प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. एसके मिश्रा, प्रो. नीलम कोशिक, नासिर खान, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. सुनील चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, कला महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भोई, विक्रम खटीक, पूर्व अध्यक्ष प्रिन्स चौधरी, कृष्ण कांत नाहर, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, सूर्यप्रकाश सुहालका, महेन्द्र भारद्वाज ने छात्र नेताओं को याद करते हुए विचार व्यक्त किए। युवा नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तथा चरक छात्रावास स्थित मूक-बधिर छात्रों को भोजन कराया गया। संचालन डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. पंकज चौधरी ने दिया।