उदयपुर। अंबामाता में एक व्यक्ति ने एक कंपनी के डायेरक्टर और इस कंपनी की कैशियर के खिलाफ प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार कोटड़ा निवासी दीपांकर राय ने सत्यम शिवम सुंदरम कॉर्पोरेशन न्यू फतहपुरा की कैशियर प्रियंका पालीवाल और निदेशक श्वेतांक जोशी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने वल्लभनगर में अपनी प्लानिंग बताई। जिस पर उसने चार प्लॉट बुक करवाए। जिसके एवज में पैसे दिए और बाद में प्रतिमाह किश्ते भी दे दी। पूरी किश्ते देने के बाद आरोपियों से प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो आरोपी लाखों रूपए हड़पने के बाद आनाकानी करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।