उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के मेडिसिन विभाग के अस्सिटेन्ट प्रोफेसर डॉ. केआर शर्मा ने सूरत (गुजरात) में महिला एवं चर्म रोग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित महिलाओ में आने वाले अनचाहे बाल कारण एवं निवारण विषय पर वर्कशॉप को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में चेहरे एवं पेट पर कड़क एवं घने बालों का सबसे मुख्य कारण है तेजी से महिलाओ में उभरता पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओडी) है। इस पीसीओडी को पुरूष हार्मोन टेस्टोस्टोरन को कन्ट्रोल करके काफी हद तक कम किया जा सकता है ताकि अनचाहे बालों के साथ निःसन्तान महिलाओ को भी फायदा हो। डॉ. शर्मा ने कहा कि इस टेस्टोस्टोरन हार्मोन का असन्तुलन पुरूष एवं महिलाओं में कई विकार पैदा कर देता है। साथ ही महिलाओं में निःसन्तानता का सबसे मुख्य कारण ही पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम होता जा रहा है। अगर महिलाए समय पर इस पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का इलाज करा ले तो निःसन्तानता को काफी हद तक रोका जा सकता है।