तीन दिवसीय लक्ष्मी इन्डस्ट्रीयल फेयर का समापन
उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज, कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज एवं गुडली इन्डस्ट्रीयल एरिया, मार्बल एसोसिएशन, फोर्टी एवं लक्ष्मी पब्लिसिटी के संयुक्त तत्वावधान में कलड़वास स्थित टेक्नो एनजेआर में 3 दिवसीय लक्ष्मी इन्डस्ट्रीयल फेयर आज सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन 3 सर्वश्रेष्ठ स्टॉलों को पुरूस्कृत किया गया।
लक्ष्मी फेयर के विकास जोशी ने बताया कि अंतिम दिन फेयर देखने जनता उमड़ पड़ी। सभी ने नवीन उत्पादों एवं आधुनिक तकनीकी की जानकारी ली। समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ रही रोसावा इंजिनियरिंग वर्क्सि, अक्षर डिजि स्केल, लोट्स हाईटेक इन्डस्ट्रीज स्टालों को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही फेयर के सहयोगी फोर्टी संस्था को सम्मानित प्रदान किया गया। अतिथि के रूप में प्रेम इंजनियरिंग के प्रेम मेनारिया, केसीसीआई केके शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार, सुदय मिनरल के गोपाल अग्रवाल, वार्टल प्लास्टोमेक लि. कम्पनी के मनीष भाणावत भी मौजूद थे। दिनेश उज्जवल ने बताया कि फेयर में नेशनल व मल्टी नेशनल कम्पनियों ने भागीदारी कर अपनी स्टॉल में उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर जनता को उनके बारें में जानकारी दी।