उदयपुर। प्रतापनगर पुलिस के हत्थे चढ़े नवजात बच्चों को बेचने वाले गिरोह की मुख्य आरोपी मुम्बई निवासी खुशी के हाथ में आने पर ही पूरे मामले का खुलासा होगा और नई परतें सामने आएंगी।
जांच अधिकारी अजयसिंह, कांस्टेबल खुमाणसिंह, लालसिंह एवं महिला कांस्टेबल कुसुम मय टीम ने नवजात को बेचने के आरोपी दलाल दंपती राधा वल्लभ सोसायटी कठवाडा रोड नरोडा अहमदाबाद निवासी धवल पुत्र अशोक कुमार त्रिवेदी उसकी पत्नी अंजना उर्फ अंजु तथा खरीददार सिद्देश्वरी नगर अजसई बाडी अहमदाबाद निवासी अरविन्द भाई पुत्र कांतिलाल मकवाना को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रामप्रकाश विजयवर्गी निवासी रेलमंगरा राजसमंद हाल विवेकनगर हिरणमगरी सेक्टर 3 और महिला ने अपना नाम ज्योति बेन पत्नी अशोक भाई मकवाना निवासी गीता मंदिर अहमदाबाद को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जो बच्चा बरामद हुआ था वह मुम्बई निवासी खुशी का है। आरोपियों ने बताया कि उनका सम्पर्क उदयपुर में ही एक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में हुआ था। इसके बाद नम्बरों का आदान-प्रदान हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया है। जांच अधिकारी अजयसिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की मुख्य आरोपी मुम्बई निवासी खुशी है, जिसकी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को मुम्बई रवाना किया गया है।