जैन जागृति सेंटर के तत्वावधान में शहर में पहली बार
उदयपुर। जैन जागृति सेंटर के तत्वावधान में शहर में पहली बार विभिन्न जैन महिला संगठनों की खो खो प्रतियोगिता होगी। स्पर्धा 13 व 14 मई को होगी।
सेंटर के संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 13 मई शाम 4 बजे स्पर्धा का उद्घाटन सौ फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में होगा।
सेंटर अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमशः सात हजार, पांच हजार एवं तीन हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार तो प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा का संयोजक विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं अनिता भाणावत को बनाया गया है।