उदयपुर। टीड़ी में एक ट्रेलर ने अपने से आगे चल रहे एक ऑटो को चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो में सवार एक तीन से चार वर्ष की मासूम की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए। मृत बच्ची का शव करीब दो घंटे तक इमरजेंसी में ही पड़ा रहा।
सूत्रों के अनुसार सवारियों से भरा एक ऑटो सिंघटवाड़ा से बिलख की ओर जा रहा था। इस ऑटो में एक मासूम बच्ची के साथ-साथ करीब 10 से 12 लोग सवार थे। टीड़ी थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड के कुछ आगे निकलते ही पीछे से एक ट्रेलर आया और ट्रेलर ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए इस ऑटो को चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो एक तरफ से पिचक गया और ऑटो में सवार अधिकांश सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। बस स्टेण्ड के पास में ही दुर्घटना होने के कारण मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने ऑटो में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और तत्काल चिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से उदयपुर रैफर कर दिया।
दुर्घटना में एक तीन से चार वर्ष की गुडिय़ा (3) पुत्री अंजना निवासी सिंघटवाड़ा जावरमाइंस नामक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी और सिर पिचकने के कारण रास्ते में ही इस बच्ची ने दम तोड़ दिया। जबकि इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में लक्ष्मी पत्नी कुचसिंह, भैरूनाथ पुत्र कानाजी, पूनी पत्नी रतन, निकेश पुत्र अरूण, धानू, ईश्वरचंद, थावरी, पार्वती, रत्नाबाई, केसर बाई, ममता, मुकेश, नानालाल और पारू घायलावस्था में भर्ती करवाया गया। इस बच्ची का शव करीब तीन घंटे तक ईमरजेंसी में ही पड़ा रहा, परन्तु ना तो चिकित्सक, ना नर्सिंगकर्मी और ना ही सैकड़ों की संख्या में आने वाले मरीज के परिजनों ने ध्यान दिया।