राजस्थान विद्यापीठ में पीएचडी कोर्स वर्क
उदयपुर। प्रो. पीसी जैन ने कहा कि शोधार्थियों को शोध वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर किया जाये जो समाज के लिए उपयोगी हो। कई बार शोधार्थी शोध में व्यक्तिगत विचारों का समावेश कर देने जिससे सम्पूर्ण अनुसंधान निरर्थक हो जाता है। इसलिए निष्पक्ष आधार विशलेषण करके शोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोधार्थी लक्ष्य को सामने रख कर शोध करेंगे तो उसके सफल परिणाम सामने आयेंगे।
वे गुरुवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीएचडी शोधार्थियों का कोर्स वर्क के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। दूसरे सत्र में पीजी डीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने बताया कि शोध का विषय ऐसा हो जिसमें देश एवं सामाजिक हित हो। वर्तमान आने वाली चुनौतियों कों मुकाबला कर अपने कार्य को आगे बढ़ाएं। डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। वर्कशॉप का संचालन डॉ. पारस जैन ने किया । युवराज सिंह राठौड़, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. प्रकाश शर्मा ने भी विचार व्ययक्ता किए। धन्यवाद डॉ. धीरज प्रकाश जोशी ने दिया।