उदयपुर। गोगुन्दा में पंचायत समिति के प्रचार-प्रसार अधिकारी ने एक ग्राम सचिव और सहायक सचिव के खिलाफ नरेगा में फर्जी मस्टररोल भरकर पैसे उठाने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा पंचायत समिति के प्रचार-प्रसार अधिकारी गोटुलाल पालीवाल ने मामला दर्ज करवाया छाली ग्राम पंचायत के अम्बालाल भील ने लोकायुक्त में एक शिकायत भेजी थी कि जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव नारायण सक्सेना और ग्राम सहायक रोजगार सवाराम भील ने ग्राम पंचायत छाली में नरेगा के कामों के दौरान लोगर, पूसी, गोपी के नाम से फर्जी मस्टरोल भरकर सरकार से 16 हजार 200 रूपए अतिरिक्त उठा लिए और गबन कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए रिकार्ड मांग लिया है।